• Sat. Sep 21st, 2024

*डीएम चाँदनी सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज मे एम्स की तर्ज पर बनाए गए इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर किया उद्घाटन*

*डीएम चाँदनी सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज मे एम्स की तर्ज पर बनाए गए इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर किया उद्घाटन*

जालौन : जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज मे बनाये गये एम्स की तर्ज पर इमरजेंसी वार्ड का आज फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुये कहा कि एम्स की तर्ज पर बनायी गयी इमरजेंसी में समस्त प्रकार की दवाईयां, चेकअप सुविधा, 24 घण्टे चिकित्सक मौजूद रहेगे। किसी भी मरीज को अब जनपद से बाहर रिफर नही किया जायेगा। राजकीय मेडिकल कालेज में बेहतर उपचार दिया जायेगा ,जिससे जनपदवासियों को अब अन्य जनपदों में रिफर नही किया जायेगा, सभी सुविधा बनायी गयी इमरजेंसी में मुहैया करायी जायेगी। उन्होने कोरोना हेल्प डेस्क, इमरजेंसी वार्ड, ई0सी0जी0 वार्ड, अल्ट्रासाउण्ड वार्ड, एक्सरे वार्ड, ओ0पी0डी0 काउण्टर आदि का निरीक्षण करते हुये संबंधित को आवश्यक जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली दवाईयां व अन्य सुविधायें के बारे में जानकारी ली, जिस पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज उरई डा. आर.के. मौर्या ने बताया कि उपचार के लिये समस्त दवाईयां उपलब्ध है, मरीजों को बेहतर उपचार कराया जा रहा हैं। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर सीएमएस प्रशान्त निरंजन, उप प्रधानाचार्य अपूर्व अग्रवाल, प्रधानाचार्या नर्सिंग रीना कुमारी, डा. एस.डी चौधरी,डा. सुधांशु शर्मा, डा.जितेन्द्र मिश्रा, डा. शैलेन्द्र वर्मा, डा.अरविन्द राजपूत, डा. सुशील कुमार, डा. अरूण, डा. निर्भय सिंह, राकेश कुमशवाहा फार्मासिस्ट आदि स्टाफ मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

You missed