*कस्वा गुरसरांय में मां दुर्गा की प्रतिमाओं धूमधाम से किया गया विसर्जन*
By
Oct 5, 2022
*कस्वा गुरसरांय में मां दुर्गा की प्रतिमाओं धूमधाम से किया गया विसर्जन*
झांसी।। गुरसराय नगर में कई जगह विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाओं के अंतिम दिन में जवारे निकाले गए तथा पारंपरिक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । नगर के तालाब माता मंदिर से बाजार नई बस्ती परकोटा मातवाना कटरा मंडी रोड आदि की देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भस्नेह झील में किया गया, जहां पर गुरसरांय से भस्नेह में बांध तक पुलिस तैनात रही। थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में तथा कस्बा इंचार्ज शेरपाल सिंह की देखरेख में जगह जगह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई साथ ही भसनेह झील पर भी गुरसरांय थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा के लिए पुलिस वल तैनात रहा थानाध्यक्ष गुरसरांय की तरफ से झील पर मूर्ति बिसर्जन के लिए हाईड्रा और नाव का भी इंतजाम किया गया जिससे कोई अप्रिय घटना ना घट सके और जिससे मूर्तियां सुरक्षित रूप से विसर्जित हो सकीं। नगर में जगह जगह लोगों ने माता की पूजा अर्चना की लोगों ने भक्ति भाव पूर्वक नम: आंखों से माता दुर्गा जी को विसर्जित किया।