• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग पर हुई दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत*

By

Sep 29, 2022

*गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग पर हुई दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

झांसी……. गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग पर हुई दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत दोनों बाइकों के जोरदार भिड़ंत होने से दोनों बाइक चालकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में 108 नंबर एंबुलेंस को फोन पर दी। तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस वाहन गुरसरांय थाना अंतर्गत गुरसरांय मऊरानीपुर मार्ग आड़ी सड़क पर पहुंचकर दोनों वाहन चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाई जहां दोनों की हालत अत्यंत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी के मुताबिक धर्मेन्द्र पुत्र श्याम कुमार उम्र 40 वर्ष पायगा गुरसरांय निवासी बाइक द्वारा गुरसरांय से मऊरानीपुर की ओर जा रहा था तभी ग्राम बिजौरा निवासी मनीष नायक पुत्र आदित्य नायक उम्र 30 वर्ष उसी दौरान आड़ी सड़क के पास से गुरसरांय आ रहा था दोनों बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई और दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए तथा चोट लगने के कारण दोनों ही बाइक चालक बेहोश हो गए थे। एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए दोनों घायल व्यक्तियों का चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है।

Jhansidarshan.in