• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गरीब एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार लालजी प्रसाद पेंटर ने बनाई माता रानी की मूर्तियां सीमेंट से*

By

Sep 22, 2022

*गरीब एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार लालजी प्रसाद पेंटर ने बनाई माता रानी की मूर्तियां सीमेंट से*

रिपोर्ट – कृष्ण कुमार मोबाइल-7607175038

गरौठा झांसी,,:-पित्रपक्ष अब समाप्त होने वाले हैं और शारदीय नवरात्र शुरू होने को है।
ऐसे में माँ नवदुर्गा की मूर्तियों को बनाने वाले कारीगर मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जी जान से जुटे हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से नवरात्र में मूर्तियों की स्थापना, पूजा विसर्जन आदि कार्यक्रमों पर रोक की वजह से मूर्ति कारीगरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था।
लेकिन अब सब-कुछ सामान्य हो गया है लेकिन अब माँ नवदुर्गा ने खुशियों का पिटारा खोल दिया है। आज़ हम बात करते हैं झांसी जिले के अत्यंत गरीब मजदूर एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार लालजी प्रसाद पेंटर की जो कि अपनी गरीब परिस्थिति में भी माता रानी की मूर्तियां बनाने में जुटे हैं पटेल नगर निवासी लालजी प्रसाद पेंटर से जब मीडिया कर्मियों ने बात की तो उन्होंने बताया कि गरीब परिस्थिति के कारण मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करने में कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस बार माता रानी की कृपा से बहुत अच्छे आर्डर मिले हैं और इस बार मूर्तियों में कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे माँ की मूर्ति का चेहरा स्माइली बनाया गया है। मूर्तियों के पीछे का हिस्सा भी कई प्रकार से आकर्षक दिखाई देगा वहीं पटेल नगर निवासी लालजी प्रसाद पेंटर ने बताया कि मंदिरों में मूर्ति स्थापित करने वाली सीमेंट से बनी हुई मूर्तियां भी हमारे पास उपलब्ध हैं तथा आर्डर पर भी हमारे द्वारा सभी प्रकार की मूर्तियां तैयार की जाती हैं।

 

Jhansidarshan.in