• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों का 10 वें दिन भी रहा धरना प्रदर्शन जारी*

By

Sep 22, 2022

ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों का 10 वें दिन भी रहा धरना प्रदर्शन जारी

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार 

झाँसी- वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं प्रदेश व्यापी हड़ताल कर रहे ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी 10 वें दिन भी अपने कार्य से विमुख रहे। एनआरएलएम के कर्मचारियों ने अधिकारियों को वेतन वृद्धि सहित आठ सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूर्णतया कार्य बहिष्कार करेंगे।आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार की अगुआई मे एनआरएलएम के सभी ब्लॉकों के प्रबंधक ,कंप्यूटर आपरेटर व जिला मिशन प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों ने एनआरएलएम के जिला मुख्यालय कार्यालय विकास भवन में उपायुक्त (स्वतः रोजगार)अजय कुमार को ज्ञापन सौपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की 2015 से 7 फीसदी प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि का नियम है मगर उन्हे इसका लाभ नही दिया जा रहा है। कर्मचारियो ने कहा की उनके मानदेय को 12000/ रुपये से बढाकर 18000/ रुपये प्रतिमाह किया जाये। आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने कहा की उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे नाराज कर्मचारी लगातार अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं और मांगे पूर्ण न होने तक कार्य बहिष्कार निरंतर जारी रखेंगे।

 

Jhansidarshan.in