*गांव पर छाया अन्ना जानवरों का प्रकोप गांव के ही लोग छोड़ रहे अपने जानवर*
By
Sep 21, 2022
*गांव पर छाया अन्ना जानवरों का प्रकोप गांव के ही लोग छोड़ रहे अपने जानवर*
झांसी।। आज दिनांक 21/9 /22 को ग्राम ढिबकई के कुछ किसानों ने थाना प्रभारी गरौठा को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम के ही कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को खेतों में छोड़ देते हैं जिससे गांव के खेतों में नुकसान हो रहा है खेतों में मूंगफली की फसल को भारी नुकसान हुआ है और जब किसान उन लोगों के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो वह लड़ने लगते हैं इसी बात से परेशान गांव के कुछ किसान थाना प्रभारी जी के पास अपने शिकायत लेकर पहुंचे जिस पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए हलका इंचार्ज को वहां पर भेजा किसानों ने बताया कि वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि जिसके भी पालतू पशु है वह अपने घरों में बांधकर रखें ताकि उनकी फसलों को नुकसान ना पहुंचे।