• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाबा -नाती खोजने के लिए लगे गोताखोर

By

Sep 22, 2022

बाबा -नाती खोजने के लिए लगे गोताखोर

 

खबर जालौन से है जहां बाबा- नाती जानवरो के लिए चारा लेने गए थे तभी मलंगा नाले में चले गए। जिनकी तालाश जारी ही अभी तक कुछ पता नही चल सका ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के द्वारा खोजना शुरू किया लेकिन नही मिले मामला जालौन के गिगौरा गाँव का है जहां के रहने वाले विश्राम सिंह पुत्र गोकुल सिंह उम्र 70 बर्ष नाती अभिषेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह 18 बर्ष रोज के भाती आज भी जानवरो के लिए भूरी माता मंदिर के पीछे चारा लेने गए थे तभी पैर फिसल गया और मलंगा नाले की तरफ जाने लगे बाबा को बचाने के चक्कर मे नाती भी मलंगा नाले में फस गया जिनकी तलास जारी है लेकिन कुछ पता नही चल सका।

मामला जालौन के गिगौरा गाँव मे बने भूरी माता मंदिर के पीछे से निकला मलंगा नाले का है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in