*जालौन,ब्रेकिंग*……… गर्मियां शुरू होते ही जर्जर विद्युत तार बनने लगे किसानों की फसलों के लिए काल। विधुत तारों से निकली चिंगारी ने स्वाहा की करीब दस बीघा से अधिक गेहूं की फसल। आग लगने की सूचना पर खेतों की ओर बदहवास हालत में दौड़ पड़े किसान। अपने- अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी सूचना। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुँची मौके पर। एसआई विजय दुबे, अवनीश पाल और ग्रामीणों का कर रहे सहयोग। लेकिन जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम। वही किसानों ने आक्रोशित होकर मुख्य मार्ग पर लगाया जाम। मामला जनपद जालौन के जालौन तहसील क्षेत्र के छानी गांव का। रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी Post Views: 7 Jhansidarshan.in Post navigation *पापा मम्मी हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ* *बलिया व एमपी में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर जालौन के पत्रकारों ने जताया रोष, काली पट्टी बांधकर करेंगे कबरेज*
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का अधिक से अधिक लाभ लें पात्र लाभार्थी Jan 26, 2026 Neeraj sahu
*Jalaun News: लहचूरा ग्राम प्रधान ने मरघट की भूमि पर कब्ज़े का लगाया आरोप, तहसीलदार को सौंपा शिकायत पत्र* Jan 25, 2026 Neeraj sahu