*परीक्षा को लेकर 1 अप्रैल को छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी*
By
Mar 30, 2022
*परीक्षा को लेकर 1 अप्रैल को छात्रों से संवाद करेंगे पीएम मोदी*
फोटो परिचय-जानकारी देती विद्यालय की प्राचार्या-प्रतिमा पुरी
उरई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय में 1अप्रैल को ग्यारह बजे विद्यालय के छात्र परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान शिक्षक व अभिभवक भी मौजूद रहेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के जालौन उरई की प्राचार्य प्रतिमा पुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे। विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सभी छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने व परीक्षा में सफल होने के तरीके जानने के लिए छात्र छात्राएं उत्सुक हैं। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा।