*मोटर साईकिल चोर चढ़े कोंच पुलिस के हत्थे, तीन हीरो मोटर साईकिलें भी हुई बरामद*
By
Mar 16, 2022
*मोटर साईकिल चोर चढ़े कोंच पुलिस के हत्थे, तीन हीरो मोटर साईकिलें भी हुई बरामद*
कोंच कोतवाली पुलिस ने दो मोटर साईकिल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन चोरों के पास पुलिस ने तीन हीरो मोटर साईकिलें भी बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है। कोंच कोतवाली पुलिस ने एसपी जालौन रवि कुमार के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जालौन असीम चौधरी के मार्गदर्शन, सीओ कोंच शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में चोरी की तीन हीरो मोटर साईकिलों सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। कोंच कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान सूरज ज्ञान महाविद्यालय जाने वाली सड़क के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 मोटर साईकिल पुलिस ने बरामद की है व इनकी निशानदेशी पर पुलिस ने एक और मोटर साईकिल बरामद की है। पकड़े गए चोरों के नाम लोकेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू राजा पुत्र गजराज सिंह निवासी रानीपुरा थाना नदीगांव हाल निवासी पटेल नगर कोंच व दूसरे का नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र जगदीश सिंह निवासी सिलउआ बुजुर्ग थाना रामपुरा जिला जालौन हाल निवासी नया पटेल नगर कोंच थाना कोंच हैं। पुलिस के मुताबिक चोरी की घटनाओं में शामिल एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है। जिसका नाम जितेन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र भैरव सिंह भदौरिया निवासी खेरिया थाना गोरमी जिला भिण्ड मध्य प्रदेश हैं। पुलिस ने बताया कि थाना शिकोहाबाद व सिरसागंज में इन चोरी गयी मोटर साईकिल के अपराध पंजीकृत है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ सम्वन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।