झांसी। 25 जनवरी से शुरू हुई विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया में आखिरी दिन 01 फरवरी तक जिले में कुल 52 दावेदारों ने अपना पर्चा दाखिल कर विधायक बनने के लिए ताल ठोकी है। हालांकि कितने उम्मीदवार चुनावी रण में अपने भाग्य आजमायेंगे यह नाम वापिसी के बाद ही क्लियर होगा। 4 फरवरी को उम्मीदवारों की आखिरी सूची पर प्रशासन की अंतिम मुहर लग जायेगी। जिसके पश्चात 20 फरवरी को जनपद में वोट डाले जायेंगे और 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम सामने होंगे।
झांसी की 223 सदर विधानसभा सीट से सीताराम कुशवाहा-स0पा0, रवि शर्मा-भा0जा0पा0, कैलाश साहू-ब0स0पा0, राहुल रिछारिया-इंडियन नेशनल कांग्रेस, सादिक अली, संजीव कुमार सिंह-राइट टू रिकाॅल पार्टी, शरद प्रताप सिंह-बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल, वी0एल0 भास्कर-आम आदमी पार्टी, धीरेन्द्र कुमार माहौर-राष्ट्रीय सवर्जन पार्टी, श्रीमती ज्योति सिंह-हिन्द जन कांग्रेस, पवन यादव-निदर्लीय, अनूप सिंह-निदर्लीय ने ताल ठोकी है। वहीं 222 बबीना विधानसभा से राजीव सिंह पारीछा भा0जा0पा0, यशपाल यादव-स0पा0, दशरथ सिंह राजपूत-ब0स0पा0, चन्द्रशेखर-इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती रानी देवी-जन अधिकार पार्टी, राम सिंह-राष्ट्रीय समाज पक्ष, केशव सिंह-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), शिरोमण सिंह-शिव सेना, जयराम पाल-निदर्लीय, हरिओम-निदर्लीय, तेजपाल सिंह-निदर्लीय, असत – निदर्लीय, राजकुमार-निदर्लीय, महेन्द्र सिंह-निदर्लीय चुनावी मैदान में कूद गये हैं। वहीं 224 मऊरानीपुर विधानसभा(अ0ज0) से तिलक चन्द्र अहिरवार-स0पा0, डा0 रश्मि आर्य-अपना दल(एस0), रोहित रतन-ब0स0पा0, भगवान दास-इंडियन नेशनल कांग्रेस, घनश्याम दास-स्वतंत्र जनताराज पार्टी, मोहन लाल सिंगरया-आम आदमी पार्टी, श्रीमती बृज कुॅवर-जन अधिकार पार्टी, श्रीमती मीना कुमारी-शिवसेना, मनोहर-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, जितेन्द्र कुमार-निदर्लीय ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 225 गरौठा विधानसभा से दीप नारायण सिंह-स0पा0, जवाहर लाल-भा0जा0पा0, नेहा-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बीर सिंह-बहुजन समाज पार्टी, पुष्पेन्द्र सिंह-आम आदमी पार्टी, गौरी शंकर-किसान रक्षा पार्टी, राजेन्द्र पाल-जन अधिकार पार्टी, पूनम सिंह -अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी, ग्यादीन-निदर्लीय, अरूण कुमार-निदर्लीय, पुष्पेन्द्र सिंह-निदर्लीय, कृष्ण कुमार-निदर्लीय, अनिल कुमार पटेल-निदर्लीय, राम प्रकाश कुशवाहा-निदर्लीय, प्रेम कुमारी खंगार-निदर्लीय मानवेन्द्र सिंह-निदर्लीय चुनावी मैदान में हैं। झांसी की गरौठा विधानसभा सीट से सबसे अधिक प्रत्याशियों ने विधायक बनने के सपने संजोये हैं। गरौठा सीट से कुल 16 नामांकन सबसे अधिक किये गये हैं। उक्त नामांकन पत्रों की स्कूटनी की प्रक्रिया सम्बन्धित रिटनिर्ग आॅफीसर के कक्ष में 02 फरवरी से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी। निवार्चन आयोग द्वारा कोविड की वतर्मान एवं अनुमानित स्थिति को देखते हुये रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली तथा जुलूस 11 फरवरी तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
52 प्रत्याशियों ने संजोये विधायक बनने के सपने
