• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सादगी के साथ भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने तीन सैट किए दाखिल

By

Feb 1, 2022

झांसी। भारतीय जनता के अधिकृत प्रत्याशी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा (एडवोकेट) ने नामांकन के आखिरी दिन 3 सैटों में सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उन्होंने अपने प्रस्तावक और वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता व पूर्व पार्षद देवी सिंह कुशवाहा (देवी पहलवान) एवं साहू समाज के दिग्गज नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर साहू को बनाया ।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख पर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने अपने तीन सैट दाखिल किए । इस मौके पर सबकुछ आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों के तहत किया गया । बिना किसी तामझाम के भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा अपने तीन प्रस्तावों के साथ कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए इस मौके पर आशीष तिवारी व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्गज भाजपा नेता जयदेव पुरोहित, विनोद नायक उपस्थित रहे। वहीं भाजपा में अन्य दलों के नेताओं का आना आज भी बदस्तूर जारी रहा। कांग्रेस के अनु॰जाति जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व लोकसभा प्रभारी कांग्रेस ऋषि भारतीय (राष्ट्रीय महासचिव – सफाई – कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन)य पूर्व पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस उर्मिला जिलाध्यक्ष सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन सुरेंद्र मरसी एवं वाल्मीकि समाज के दिग्गज विशाल वर्मा, अतुल, जितेंद्र, विजय, अजय आदि लोगों ने भगवा थामा। विधायक रवि शर्मा का हुआ जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत जिसमें जैन समाज ने दिया भव्यजन समर्थन इस अवसर पर उपस्थित रहे अशोक जैन व्यापार मंडल चेयरमैन ,कमल जैन, सुशील जैन, विकल्प जैन, अशोक जैन, पारस जैन ,अरुण जैन ,सौरभ जैन, विनोद जैन, इंजीनियर सतीश जैन, प्रकाश जैन, के.सी जैन, विकास जैन, एवं प्रदीप जैन। ऊधर भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा जीझोंतिया मंडल के तत्वधान में आयोजित श्रदेय पंडित राधारमन शांडिल्य की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के रानू देवरिया एडवोकेट, शिक्षक नेता रविंद्र गौतम, वरिष्ठ पत्रकार अहण द्विवेदी, संजीब त्रिपाठी, सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बाबूजी को याद किया। सुधा विहार कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने किया जनसंपर्क के दौरान परिचय बैठक एवं जनसंबाद हुआ । इस मौके पर उपस्थित रहे डॉ दिलीप शर्मा, सुशील भार्गव ,पप्पू दीक्षित ,शैलेंद्र बाजपाई ,आरपी सिंह ,आकाश अर्जरिया, सुशील भार्गव ,अजय वर्मा ,अखिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ,दुष्यंत चतुर्वेदी ,अनिल दिक्षित ,श्याम लाल आर्य ,सुरेंद्र भार्गव ,मनीष अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा ने आज मसीहा गंज में जनसंपर्क किया इस दौरान नीलम सकरेया ,ममता लश्करे ,कुसुम कुशवाहा, नीरजा गुप्ता, प्रमिला कुलकर्णी, ज्योति पटेरिया, पल्लवी चतुर्वेदी ,ऊंषा सिरोतिया, निपुर पाठक ,रेखा रजनी गुप्ता, शालिनी गुरबक्सनी, आदि उपस्थित रहे। सीपरी कालीबाड़ी में सीपरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर जनसंपर्क किया गया जिसमें अनिल सुरेंद्र डॉक्टर, कुबेर मिश्रा, तुलसी सोनी, ऋषि सैनी ,प्रियांशु डे, संजय चड्डा ,राकेश तिवारी, मनीष त्रिपाठी ,मुकेश यादव ,आरती शुक्ला, आदि उपस्थित रहे। महापौर रामतीर्थ सिंघल ने वार्ड नंबर 23 कृष्णा एनक्लेव में जाकर विधायक रवि शर्मा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे विशाल राय कुमार संदीप सिंह संजय दुबे विधायक प्रकाश भारती अरोड़ा हरीश अग्रवाल आशीष तिवारी, प्रियाशु डे, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे। विधायक रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा ने आज सिमराहा, बड़ा गांव गेट बहार, एवं गोंदू कंपाउंड में जनसंपर्क किया इस दौरान उपस्थित रहे महेंद्र श्रीवास्तव, शक्ति महाराज,गगन दुबे,राधे लीटोंरिया, हार्दिक कुशवाहा, आशीष केसरिया, अमन पटेरिया, आदि।

Jhansidarshan.in

You missed