झाँसी-ललितपुर लोकसभा सीट की 6 विधानसभाओं के सपा प्रत्याशियों की घोषणा..
झांसी उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उसके साथ साथ अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने दल के प्रत्याशियों के नाम जिले व क्षेत्र के हिसाब से घोषणा कर दी जा रही है और इसी क्रम में झांसी जनपद एवं ललितपुर जिले के समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई और वही इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है अब से इंतजार है बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों का यह रहे नाम झांसी ललितपुर के प्रत्याशियों का l⌈
झाँसी- सीताराम कुशवाहा l
ललितपुर- रमेशचन्द्र कुशवाहा l
गरौठा- दीपनारायण सिंह यादव l
बबीना- यशपाल यादव l
मऊरानीपुर- तिलकचन्द्र अहिरवार lम
हरौनी- फेरनचन्द्र अहिरवार l