• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

By

Jan 17, 2022

➡️ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में झांसी पुलिस द्वारा 84 लोगो को किया गिरफ्तार, अवैध असलहे, अवैध शराब, हजारों की नगदी आदि बरामद

➡️ 46 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही, 2 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

झाँसी l अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर भानू भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना अंतर्गत माननीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है । इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में सर्किल थानांतर्गत पैदल मार्च कर आमजन को किसी के प्रलोभन में आये बिना एवं भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील कर जागरूक किया जा रहा है। महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जनपद झांसी द्वारा कुल की गई कार्यवाही का विवरण –

जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विगत 24 घण्टे के अभियान में आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कुल 81 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से अवैध देशी असलहे मय कारतूस बरामद, अवैध शराब, नगदी आदि बरामद की गयी है । आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 02 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा यातायात नियमों, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त 46 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई एवं 2 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

1. आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही-
➡️आर्म्स एक्ट के तहत 6 अभियोग पंजीकृत कर 9 अभियुक्तों के कब्जे से 6 अदद देशी तमंचा मय 11 अदद जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद किये गये ।

2. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही-
➡️ आबकारी अधिनियम के तहत 18 अभियोग पंजीकृत कर 18 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 920 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।

3. जुआ के अंतर्गत कार्यवाही-
➡️ जुआ अधिनियम के तहत 04 अभियोग पंजीकृत कर 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कुल 25100/-रू0 बरामद को बरामद किया गया ।

4. 110 जी के तहत कार्यवाही-
➡️ जनपदीय पुलिस द्वारा 46 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई।

5. वारंटी गिरफ्तार
➡️ जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

6. अन्य निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण-
➡️ जनपदीय पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
➡️ जनपदीय पुलिस द्वारा 2234 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है ।

7. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कार्यवाही-
➡️ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर 02 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।
➡️ जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 99 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करते हुए 176500/- रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
➡️ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क धारण न करने वाले 24 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2400/- रु0 शुल्क वसूला गया।

Jhansidarshan.in