*प्रभारी निरीक्षक ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कम्बल*
By
Dec 31, 2021
प्रभारी निरीक्षक ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कम्बल
गुलाबी गिरोह सेना की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा के द्वारा आज जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल प्रदान करने की मांग प्रशासन से की थी। जिसके बाद यहीं से निकल रहे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच बलिराज शाही ने इन महिलाओं को देखा और काफी तादाद में महिलाओं को एसडीएम कार्यालय के पास खड़े होने का कारण पूंछा, जिस पर गुलाबी गिरोह सेना की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा ने बताया कि भीषण ठंड में जरूरतमंद महिलाओं को वह कम्बल दिलाने आयी हैं। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने अपनी ओर से काफी कम्बल बांटे व कुछ कम्बल तहसील प्रशासन से भी प्राप्त कर बटवाये। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने एक रजाई/कम्बल गुलाबी गिरोह की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा को भी ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि जनता के लिए हमेशा आपका संगठन खड़ा रहता है इसीलिए आपका भी सम्मान करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।