• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी पुलिस ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, कहीं बांटे कम्बल, कहीं कराया भोजन, सहारा देकर कराया अपनेपन का एहसास

By

Dec 30, 2021

झाँसी पुलिस की मानवीय पहल –

झाँसी पुलिस ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, कहीं बांटे कम्बल, कहीं कराया भोजन, सहारा देकर कराया अपनेपन का एहसास
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली, रक्सा, बरुआसागर, बबीना, शाहजहाँपुर, महिला थाना, कटेरा, उल्दन, पूंछ, लहचूरा, सीपरी बाजार, मऊरानीपुर आदि द्वारा क्षेत्र भ्रमण, थानों पर आये आगन्तुकों, फरियादियों, जरूरतमंदो व राहगीरों आदि को सहयोग कर लौटाई चेहरों पर मुस्कान व अपनेपन का एहसास कराया गया । विवरण निम्नवत है-

थाना बरुआसागर

आज दिनांक 30.12.2021 को थाना बरुआसागर में एक वृद्ध गरीब व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर थाने पर आए जो नंगे पैर थे व ठंड से ठिठुर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक थाना बरुआसागर द्वारा जूते पहनाए गए व एक कंबल मंगा कर दिया गया तथा उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया गया।

थाना कोतवाली

आज दिनांक 30-12-2021को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली अमित गंगवार द्वारा बैंक चेकिंग के दौरान रोड़ पर मिली दिव्यांग वृद्ध महिला को ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किया गया।

थाना रक्सा

आज दिनांक 30.12.2021 को एक महिला थाना रक्सा गेट के सामने से ठंड से कांपते हुए जा रही थी उसके पास ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त कपड़े नहीं थे, प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा राम प्रकाश की नजर महिला पर पड़ी उन्होने तत्काल महिला को बुलवाकर सर्दी से बचने के लिए कम्बल प्रदान किया ।

थाना कटेरा

आज दिनांक 30.12.2021 को थाना कटेरा चीता मोबाइल में तैनात कांस्टेबल उदय भान व कांस्टेबल आशीष कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्दी से बचाव हेतु बुजुर्ग व्यक्तियों को गर्म टोपी प्रदान की गयी।

थाना पूंछ

आज दिनांक 30-12-21 को रोडवेज बस द्वारा बच्ची को टक्कर लग जाने से सिर में चोट लग गई थी जिसकी सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक बृजेश कुमार साहू द्वारा बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया गया।

थाना लह्चूरा

आज दिनांक 30/12/21 को थाना लहचूरा में तैनात उ० नि० सुरेश कुमार मय हमराही का० समरेश विक्रम सिंह के साथ थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक असहाय गरीब वृद्धा को जो भीषण सर्द मौसम में किसी कार्यवश सड़क पर सर्दी से ठिठुर रही थी जिसको देखकर इनके द्वारा सर्दी के बचाव हेतु सहायतार्थ कंबल प्रदान किया गया l

थाना सीपरी बाजार

आज दिनांक 30-12-2021 को थाना सीपरी बाजार में तैनात कॉन्स्टेबल अमित कुमार व कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र गस्त के दौरान गरीबों और बच्चों में खाने हेतु फल आदि वितरित किये गये।

थाना मऊरानीपुर

आज दिनांक 30-12-2021 को थाना मऊरानीपुर के महिला हेल्पडेस्क में एक महिला अपने छोटे से बच्चे को लेकर आई जो ठंड से कांप रही थी, वहां पर मौजूद महिला कर्मचारी कंचन सिंह एवं रेखा मौर्य द्वारा कंबल मंगा कर फौरी तौर पर उसकी मदद की l

थाना उल्दन

आज दिनांक 30-12-2021 को थाना उल्दन के बंगरा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बंगरा में गरीब वृद्ध महिलाओं, पुरूषों को कंबल का वितरण किया गया।

थाना बबीना

आज दिनांक 29.12.2021 की रात्रि में थानाध्यक्ष थाना बबीना श्री ब्रजेश बहादुर सिंह द्वारा रात्रि गस्त के दौरान हाईवे टोल के पास रोड के किनारे एक बुजुर्ग महिला ठंड से ठिठुर रही थी जिसके लिए थानाध्यक्ष द्वारा आग की व्यवस्था की गई तथा उस बुजुर्ग महिला को गर्म कंबल प्रदान किया गया।

थाना शाहजहाँपुर

आज दिनांक 30-12-2021 को थाना शाहजहाँपुर पर अपनी शिकायत लेकर आये परेशान बुज़ुर्ग व्यक्ति का उ0नि0 राजेंद्र सिंह द्वारा आर्थिक मदद की गयी तथा समस्या का त्वरित निस्तारण कराया गया।

महिला थाना

आज दिनांक 30/12/2021 को रानी लक्ष्मी बाई पार्क मे दो बच्चे आपस मे डंडे से मार कर झगड़ रहे थे जिसकी सूचना पार्क के गार्ड द्वारा महिला थाना दी गयी तथा महिला थाना प्रभारी द्वारा दोनों बच्चों के परिवारजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया और आगे झगडा न करने की सलाह दी गयी ।

Jhansidarshan.in