विधानसभा चुनाव को लेकर कमिश्नर व आईजी ने की बैठक रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
By
Dec 24, 2021
विधानसभा चुनाव को लेकर कमिश्नर व आईजी ने की बैठक रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
जालौन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर झांसी मंडल के कमिश्नर व आईजी ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रसाशन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को शस्त्र जमा कराने, अवैध शराब पर कारवाई व मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 26 दिसम्बर को गृहमंत्री।अमित शाह की रैली स्थल का जायजा लिया। जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्तिथ कलेक्ट्रेट सभागार में कमिश्नर अजय शंकर पांडेय व आईजी जोगिंदर सिंह ने अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान शस्त्रों के जमा न होने व अवैध शराब पर कार्यवाही न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने से पहले शस्त्रों को जमा कराएं। साथ ही चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल न हो इसके लिए सख्ती से अभियान चलाएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए इसके लिए व्यावथायें पहले से ही पुख्ता की जाएं। वहीं उन्होंने राजकीय इंटर कालेज में गृह मंत्री की जनसभा स्थल का जायजा लिया।