• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेली भाषा का देश का अनूठा मनोरंजन प्लेटफार्म बौछार ऐप 10 दिसंबर से लांच….

By

Dec 9, 2021

झाँसी i में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सभी साथियों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बुंदेली भाषा का देश का अनूठा मनोरंजन प्लेटफार्म बौछार ऐप 10 दिसंबर से लांच हो रहा है। इस ऐप के जरिये बुंदेली भाषा में मनोरंजन की नई दुनिया स्थापित हो रही है। बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया के दौर में बुंदेली भाषा में कई कलाकार सामने आये हैं ,जिन्होंने अपने काम के जरिये सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे ही कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने की कोशिश है बौछार ऐप। इस ऐप पर बुंदेली लोक -कला संस्कृति के भी एचडी क्वालिटी के वीडियो देखने को मिल रहे हैं वहीँ बुंदेली की कई शानदार फ़िल्में-वेब सीरीज भी आ रही हैं। कई बुंदेली कलाकारों को एक मंच पर लाकर बनाई गई वेब सीरीज नेतानगरी लॉन्चिंग के पहले ही चर्चा में है। तो बुंदेली में पहली बार विदेशी अभिनेत्री के साथ आ रही वे सीरीज लपका आगामी 17 दिसंबर को आ रही है। लेकिन हमारी टीम का सबसे सबसे ख़ास प्रयास है ” बुंदेलखंड में आज़ाद” वेब सीरीज।
अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बुंदेलखंड में प्रवास और उनके बलिदान के बाद उनकी मां जगरानी देवी के बुंदेलखंड में प्रवास पर यह अद्भुत वेब सीरीज बनाई गई है। इस वेबसीरीज में हमने चंद्रशेखर आजाद जी के झांसी , सातार (ओरछा), दतिया,खनियाधाना प्रवास की कई अनसुनी कहानियों को फ़िल्मी तरीके से तैयार किया है वहीं माता जगरानी देवी के जीवन और बुंदेलखंड में प्रवास की संवेदनशील प्रस्तुति की गई है।
इस फिल्म का प्रमुख आकर्षण फ़िल्मी और टीवी दुनिया के चर्चित कलाकार (फ्रॉड सैयां फिल्म के प्रमुख विलेन ) पीयूष सुहाने होंगे , जो फिल्म का नरेशन करेंगे। वहीं भोपाल के संदीप पाटिल चंद्रशेकर आज़ाद की भूमिका में होंगे। बाकी सभी कलाकार झांसी एवं ललितपुर जिले के हैं। फिल्म का शानदार गीत ललितपुर जिले के मयंक चतुर्वेदी ने लिखा है।
इस फिल्म का ट्रेलर- गाना ,रिलीज , बौछार ऐप की लॉन्चिंग और बुंदेली भाषा के उत्थान पर विमर्श का संयुक्त कार्यक्रम 10 दिसंबर को दोपहर 2 :30 बजे से राजकीय संग्रहालय में होगा। इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद जी के सहयोगियों के परिजनों का सम्मान विशेष आकर्षण होगा

कार्यक्रम में बतौर अतिथि पंडित हरिओम पाठक,सिद्धेश्वर पीठ , अध्यक्ष- आईसीए एशिया प्रशांत पूर्व सांसद डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन,अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ला, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, समाजसेवी संदीप सरावगी, व्यापारी नेता संजय पटवारी होंगे। कार्यक्रम का संचालन देश के जाने माने कवि सुमित ओरछा करेंगे

सचिन चौधरी

7970281421

Jhansidarshan.in