नेक काम ,दिव्यांगजन को भेंट कि ट्राई साइकिल, आसरा सोसाइटी
झाँसी !
झाँसी l दिव्यांजनों की सहायता और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आसरा सोसाइटी हमेशा से ही प्रयासरत रहती जिसके चले एक बार फिर आसरा ने सदर बाजार स्तिथ बलदाऊ मदिर कि पुजारी हिर्देश महाराज कि मदद से एक दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल भेंट की । जिसे पाकर दिव्यांगजन के चेहरा ख़ुशी से खिल उठा. सोसाइटी कि अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी के अहसान और दया की जरूरत नहीं है, केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वे भी सामान्य लोगों की तरह आत्मनिर्भर बनकर अपने सभी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर में आगे भी ऐसे दिव्यांगजनों को चिन्हित कर सभी की मदद की जाएगी। अध्यक्ष पूजा शर्मा ने पंडित हृदेश महाराज का इस नेक कार्य के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर संजीव साहू ,बंटी शर्मा, ऋषभ, पूनम शुक्ला ,अंकुर दिक्षित, लकी शुक्ला, चंदन दिक्षित, संजीव साहू l
नेक काम ,दिव्यांगजन को भेंट कि ट्राई साइकिल, आसरा सोसाइटी