*धूमधाम से निकली भागवत कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत*
कोंच में गल्ला मंडी में आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ के पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली गई। यह भव्य कलश यात्रा प्राचीन बलदाऊ जी महाराज मंदिर से निकली। यह भव्य कलश यात्रा कमला नेहरू स्कूल से होकर चन्दकुआ, स्टेट बैंक, नगर पालिका , सागर चौकी, बड़ा मील से होती हुई मंडी पहुंची। कलश यात्रा में विद्यालय की बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई के भेष में घोड़े पर सवार होकर चल रही थीं। वहीं माताएं बहिने सिर पर कलश रखकर चल रही थीं और मंगल गीत गुनगुनाते हुए चल रही थी। भागवत कथा में एक रथ पर भागवत कथा वाचक दीदी पुष्पांजलि चल रहीं थीं। कलश यात्रा में भारी भीड़ चल रही थी। कलश यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जगह जगह पानी व फल वितरित किये गए। यह भागवत कलश यात्रा गल्ला व्यापार समिति व नगर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से शुभारम्भ हो रही है। कलश यात्रा में पहुँचे विधायक मूलचन्द्र निरंजन बलदाऊ मंदिर पहुंचे, जहाँ उंन्होने अंतरराष्ट्रीय संत भागवत कथा वाचक दीदी पुष्पांजलि के पैर छूकर आशीर्वाद लिया व कलश यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। मंडी पहुंची कलश यात्रा के बाद दीदी पुष्पांजलि ने सुन्दर भागवत कथा सुनाई। उंन्होने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को सदमार्ग पर चलने को प्रेरित करती है व मानव जीवन का कल्याण करती है।