• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गल्ला मंडी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज से*

*गल्ला मंडी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज से*

कोंच:-अनाथों का जीवन संवारने और समाज से तिरस्कृत बहिनों का सम्मान लौटाने का संकल्प लिया है दीदी पुष्पांजलि ने
कोंच। हरि लीलामृत सेवा संस्थान वृंदावन के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 8 दिसंबर बुधवार से गल्ला मंडी परिसर में होने जा रहा है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को मंडी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि यह आयोजन व्यापक लोक कल्याणार्थ है जिसमें गल्ला व्यापारियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग है।
कथा प्रवाचिका दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि 8 दिसंबर बुधवार को प्रातः नौ बजे कस्बे के जवाहर नगर के पत्तल बाजार में स्थित श्री बिहारी जी मंदिर से कलशयात्रा का शुभारंभ होगा जो नगर भ्रमण करती हुई कथा स्थल गल्ला मंडी पहुंचेगी। कथा परीक्षित श्रीमती गुड्डी देवी-अशोक निरंजन होंगे। संचालन का गुरुतर भार भगवतशरण शास्त्री उठाएंगे एवं सहयोगी की भूमिका में शशांक शास्त्री व विवेक शास्त्री होंगे। अंतरराष्ट्रीय संत साध्वी ऋतंभरा की शिष्या दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि भारत भूमि राम और कृष्ण की भूमि है जहां अनाथालयों, नारी निकेतनों और वृद्धाश्रमों का अस्तित्व में होना मन को उद्वेलित करने वाला है। अगर लोग अपनी संतानों और माता पिता की देखभाल अपना दायित्व समझ कर करें तो इन अनाथालयों, नारी निकेतनों और वृद्धाश्रमों की आवश्यकता ही नहीं पड़े। उन्होंने बताया, अनाथ बेटे बेटियों की घर जैसी परवरिश, अच्छी शिक्षा दीक्षा और उनके टेलेंट के अनुरूप आगे बढ़ाने से लेकर उनके विवाह की जिम्मेदारी वहन करने लिए उनका संस्थान कृतसंकल्पित है। समाज से तिरस्कृत बहिनों और माता पिता को घर जैसा माहौल देकर रक्त संबंधों के इतर उन्हें बेटे, बेटियों और बहिनों भाइयों के जैसे नातों से जोड़कर रखते हुए उनकी समुचित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी हरि लीलामृत सेवा संस्थान ने उठाने का दृढ संकल्प लिया है। दीदी पुष्पांजलि ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित इन प्रकल्पों का संकल्प सिद्ध करने के लिए उन्होंने देश भर में 1008 श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथाएं करने का संकल्प उन्होंने लिया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश कुमार गुप्ता बाबू जी, अजय रावत, राजकुमार ,सौरभ पुरवार, अमन सक्सेना, विकास पटेल लंबरदार, प्रथम द्विवेदी,दर्श द्विवेदी, अशोक कुशवाहा, अजीम खान आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in