*ग्राम पड़री में मृत गाय व गोवर्धनपुरा में गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर बजरंग दल ने एसडीएम को दिया पत्र*
बजरंग दल के नगर संयोजक शिबम लखेरा की अगुवाई में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी रामकुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि कोंच ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पड़री व ग्राम गोवर्धनपुरा गौशालाओं में ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही से आये दिन गोवंशों की भूख और प्यास के कारण तड़प तड़प कर मृत्यु हो रही है। इसकी सूचना कई बार खण्ड अधिकारी कोंच व नदीगांव को दे चुके हैं फिर भी कोई निस्तारण नही किया गया। वहीं ग्राम पड़री की गौशाला में ग्रामीणों की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी गयी, सूचना मिलते ही कार्यकर्ता पड़री गौशाला पहुंचे तो गौशाला में गाय मृत पायी गयी। जिससे शासन की छबि धूमिल हो रही है। बजरंग दल ने एसडीएम से ग्राम प्रधान व सचिव पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए गोवंशों के रख रखाव की उचित व्यबस्था की मांग की है। इस दौरान बजरंग दल ने जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, शिवम लखेरा, मोनू यादव, प्रदीप, यशपाल यादव, राहुल यादव, अमित कुमार, अलकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता प्रमुख रहे।