जिलाधिकारी ने विकास भवन के नव सुसज्जित रानी लक्ष्मीबाई सभागार का दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया लोकार्पण
उरई जालौन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन के नव सुसज्जित रानी लक्ष्मीबाई सभागार का दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नई ऊर्जा से अच्छे वातावरण में कार्य करने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास भवन द्वारा सराहनीय पहल की गई है अधिकारियों को नई ऊर्जा से अपने कार्यों का दायित्व निर्वहन करने की शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अधिकारी तेजी से अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे।