फिर उठे कोंच में सीवर साफ- सफाई पर सवाल -मेन बाजार जाने वाली गली का मामला
कोंच में चन्दकुआ से बाजार जाने वाली लाजपत नगर व जवाहर नगर के रोड पर सीवर चैम्बर भर जाने पर उसकी साफ सफाई की जगह नाली में बह रहा मल-मूत्र है। नाली में दूर से ही गंदगी खूब देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों की मानें तो सीवर साफ सफाई की जगह लाइन सीधे नाली में ही डाल दी। यहां के निवासी जगदीश राठौर ने बताया कि उनकी बिना मौजूदगी में नगर पालिका के लोग आए और समस्या सही करने के बजाय नाली में ही सीवर डाल दी। यहां के निवासियों के मुताबिक सुबह कई बाल्टी पानी डालने के बाद वह यहां बैठ पाते हैं। यहां पर गन्दगी व बदबू से लोगों का जीना हराम है। स्थानीय लोगों ने बताया यहां पर ठेकेदार द्वारा साफ सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर दी गयी। हम आपको बताते चलें कि नगर में अभी कुछ समय पूर्व भारी भरकम 38 लाख की लागत से सीवर की साफ सफाई का काम होना दिखाया गया है लेकिन अभी कुछ महीने ही नहीं बीत पाए और यह समस्या मुंह बाए खड़ी हो गयी है। फिलहाल नगर में अधिकांश सीवर चैंबर उफना रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। जिम्मेदार इस सम्वन्ध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आये दिन रोड पर उफना रही सीवर से कोई भयंकर बीमारी भी फैलने की आशंका जताई जा रही है।