कोंच:- मामला जनपद जालौन के ग्राम देवगांव का है, थाना कैलिया के ग्राम देवगॉव में जितेंद्र कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र मनोज ने गॉव के बाहर पिपरमेन्ट के प्लांट में लगे गाटर में साड़ी का फंदा लगाकर लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतक गॉव में रहता था तथा 10 वी पास था तथा अविवाहित है आत्महत्या करने का कोई स्पष्ट कारण नही बताया जा रहा है। मौके पर कैलिया थाना प्रभारी अखलेश द्विवेदी पहुँचे मृतक को गाटर से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया है।