पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, तीन वर्षीय बेटी रोती-बिलखती रही
जालौन:-बुन्देलखंड में जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में हृदय विदारक घटना घटित हुई। एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की इसके बाद उसने स्वयं फांसी लगा ली। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। दोनों को मृत देख कमरे में मौजूद तीन वर्षीय बेटी रोती-बिलखती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की।
जालौन जिले के कदौरा थानान्तर्गत सिद्धार्थ नगर में लगभग 35 वर्षीय उदयवीर अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी के साथ रहता था। कदौरा थाना प्रभारी के अनुसार उदयवीर का जब कमरा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़कर अंदर गए। जहां देखा गया कि उदयवीर का शव कमरे में फांसी पर लटक रहा था और नजदीक ही उसकी पत्नी का शव पड़ा था। जिसके गले में निशान थे। इसके अलावा कमरें उनकी तीन वर्षीय बेटी भी रो रही थी। बेटी को वहां से हटाने के बाद फांसी पर लटक रहे उदयवीर के शव को उतारा और फिर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उदयवीर ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा क्यों कि इसकी छानबीन की जा रही है।