*आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जालौन जिला प्रसाशन ने कासी कमर*
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जालौन जिला प्रसाशन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जालौन में आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतदान प्रतिशत बढाने व लोगों को जागरूक करने के लिए ईवीएम जागरूकता एलईडी वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर लोगों को ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण देगा। साथ ही साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी करेगा। बतादें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसीक्रम में गुरुवार को जालौन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर से ईवीएम व वीवी पैड जागरूकता वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी देकर रवाना किया। यह एलईडी वैन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। साथही इस एलईडी वैन में एक ईवीएम मशीन भी रखी गई है जिससे लोगों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज दो एलईडी वैन रवाना की गईं हैं। जो कि लोगों को ईवीएम के इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी देगीं। हालांकि इससे पहले पहले भी चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो चुका है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए इन वैनों को रवाना किया गया हैं।