भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिव कथा सभी मनुष्य का कल्याण करती हैं – पुष्पांजलि
भागवत कथा कराना व भागवत कथा सुनना दोनों से ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है। भागवत कथा सुनने से मनुष्य का उद्धार हो जाता है। यह बात गल्ला मंडी में प्रसिद्ध भागवताचार्य दीदी पुष्पांजलि ने कही। भागवताचार्य दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिव कथा मनुष्य के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। कथा कोई भी हो सभी मानव जीवन का उद्धार करती हैं। उंन्होने कहा कि कथा कोई भी हो सभी कथाएं अच्छी शिक्षा देकर मनुष्य को ज्ञानवान बनातीं हैं और मानव जीवन का कल्याण करतीं हैं। इस मौके पर गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय रावत, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, नगर सह संयोजक सोनू यादव, प्रथम द्विवेदी, बृजेंद्र कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आदि मौजूद रहे।