जगनपुरा में सामुदायिक शौचालय चढ़ा भृष्टाचार की भेंट रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी
नदीगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जगनपुरा में बना सामुदायिक शौचालय भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया और मात्र शोपीस बनकर रह गया है। यहाँ के ग्रामीणों और वर्तमान प्रधान ने बताया कि सामुदायिक शौचालय पिछले प्रधान के कार्यकाल में बना हुआ था। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव पवन सिंह ने इस सामुदायिक शौचालय को पूर्ण होना दिखाकर बाहर से रंग रोगन कराकर उदघाटन भी करा दिया लेकिन शौचालय के अन्दर एक सीट आज तक नहीं लगी है। सामुदायिक शौचालय में बिना बीम के लेंटर डाल दिया है। लेंटर भी काफी पतला है। शौचालय में गेट भी ऐसे लगाए गए हैं कि वह बन्द ही नहीं होते हैं। कहीं सीमेंट की छाप है तो कहीं छाप भी नहीं हैं। यहां के प्रधान अबधेश दीक्षित ने बताया कि जब वह इसी साल प्रधान बने थे तो उंन्होने इस सामुदायिक शौचालय के वावत शिकायत भी की थी। जिसके बाद उन्हें जल्द ही कार्य पूरा होने का आश्वसन भी दिया था लेकिन आज तक ग्राम पंचायत सचिव ने यह कार्य नहीं कराया। उंन्होने बताया कि सामुदायिक शौचालय में एक सीट तक नहीं लगी है, कार्य अपूर्ण है, इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव ने स्वयं सहायता समूह में शौचालय में साफ सफाई आदि व्यवस्था के लिए तीन माह का रुपया 27 हजार भी भेज दिया था। वहीं जब इस सम्वन्ध में ग्राम पंचायत सचिव पवन सिंह से मोबाइल पर बात की तो वह समुचित उत्तर न दे पाए। वहीं जब इस सम्वन्ध में खण्ड विकास अधिकारी( बीडीओ) नदीगांव गौरव कुमार से बात की तो उनका कहना है कि इस कार्य की जांच के लिए में खुद एक दिन में गांव जाऊंगा, वहीं उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में शिथिलता को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन सिंह के खिलाफ अपनी आख्या पहले ही जिला के अधिकारियों को भेज चुके हैं।