बजरिया में बह रही रोड पर सीवर, ठेकेदार ने कैसी की साफ-सफाई ?
कोंच नगर में लाखों के बजट से सीवर साफ- सफाई का कार्य फिलहाल धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। यही बजह है कि बजरिया में सुरेश खरे लेखपाल वाली गली व उसके आगे रोड पर सीवर बह रही है। सुरेशचंद्र लेखपाल वाली गली में तो सीवर इंटरलॉकिंग के अंदर से बह रही है, स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की जब समाधान न हुआ तो एक तरह की इंटरलॉकिंग उखाड़कर बह रही सीवर को नाली में डाल दिया गया है। यहां पर बदबू के मारे लोगों का जीना हराम है और रोग फैलने की भी संभावना बनी हुई है। सभासद सुल्तान राईन का कहना है कि साफ- सफाई पालिका द्वारा ढंग से नहीं कराई गई, जिस कारण यह हालत है। यहां पर कई दिनों से सीवर बह रही है। वहीं इस गली के बाद बजरियावाट स्कूल में भी रोड पर सीवर बह रही है। जिलाधिकारी जालौन से मांग है कि यहां लाखों के बजट से हुई सीवर साफ सफाई की जांच करवाकर ठेकेदार का पेमेंट रोका जाए व अन्य किसी ठेकेदार से पुनः इस सीवर की साफ सफाई का कार्य करवाया जाए।