• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कमरे में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्दनाक मौत*

*कमरे में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्दनाक मौत*

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमगहना में एक पक्के मकान के कमरे में अचानक लगी आग से लगभग सौ कुंतल के आस पास मूंगफली हुई जलकर खाक वहीं इस आग की लपेट में एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्दनाक मौत बताया जा रहा है कि मृतक का पूरा शरीर जलकर खाक हो गया है। इसके साथ ही शरीर के अंग क्षत-विक्षत भी हो गये हैं पुलिस द्वारा घटना की पूछताछ करने पर बताया गया कि यह आग लगभग सुबह 3:45 के आसपास लगी होगी क्योंकि बकरियों की तेज आवाज सुनकर मकान मालिक की जाग गया और उसने देखा कि रोशनदान से निकल धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं तो उसने आसपास रहने वाले मोहल्ला के लोगों तेजी से आवाज लगाई तव आस पास के लोग इकट्ठे हो गए और बड़ी मशक्कत के बाद जो गेट अंदर से बंद था उस गेट को गांव वालों की सहायता से तोड़ा गया। गांव वालों ने अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गए वहीं गांव वालों ने इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी सूचना मिलने पर तुरंत ही गरौठा पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ करने पर गांव वालों ने बताया कि यह दूसरे का मकान है और जो व्यक्ति मर चुका है वह शराब पीने का आदी था मकान मालिक ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कब वह हमारे मकान में आया ओर कब आग लग गई आग लगने का कारण पता नहीं चल सका कि आग किस कारण लगी है सुबह लगभग 3:00 या 4:00 बजे जब देखा की मूंगफली के कमरे में आग लगी हुई है आग लगने से कमरे में रखी मूंगफली जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है वहीं उस आग मैं उक्त व्यक्ति का जला हुआ मृत शरीर दिखाई दिया। पुलिस ने शिवराम सिंह राजपूत एवं ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया की जला हुआ व्यक्ति मृतक अरविंद सिंह राजपूत ग्राम निमगहना उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई गई है आग इतनी तीव्र थी कि मृतक का पूरा शरीर खाक हो गया था।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम मैं एसआई आशुतोष पटेल, एसआई रामेंन्द सिंह, कॉन्स्टेबल विपिन एवं होमगार्ड संतोष राजपूत के साथ गाड़ी चालक सुरेंद्र शर्मा घटनास्थल पर ही मौजूद रहे पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया गया है।

Jhansidarshan.in