शादीशुदा व्यक्ति चला था दूसरी शादी करने विवाहिता पहुंची थाने
एक युवक को आज़ उसकी शादी में लेने के देने पड़ गए। दरअसल हुआ यह कि जनपद जालौन के एट कस्बे में एक गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति की शादी हो रही थी कि अचानक से एक महिला पुलिस को लेकर आ धमकी और फिर देखते-ही-देखते सड़क पर बबाल मच गया। महिला के मुताबिक उक्त युवक चोरी छिपे दूसरी शादी कर रहा था जबकि उक्त महिला के हिसाब से उस युवक ने उस महिला के साथ प्रेम- विवाह एक साल पहले किया था और आज़ चुपचाप दूसरी शादी करने जा रहा था कि महिला को इसकी भनक लग गई और फिर क्या था महिला जा पहुंची पुलिस थाने और आप बीती सुनाई। तो पुलिस कर्मियों को भी मामला समझते देर न लगी और जा धमके गेस्ट हाउस और दूल्हे को उसके पिता को और दूल्हे के जीजा जी को पकड़कर थाने ले आई। अंततः प्रेमी महिला की जीत हुई और फिर सबकी मौजूदगी में मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनका विवाह सम्पन्न हुआ।