*गोपाष्टमी पर एसडीएम ने हवन पूजन कर गौवंशों को खिलाया गुड़*
कोंच(जालौन):देवताओं द्वारा पौराणिक काल में समुद्र मंथन के दौरान कामधेनु की उत्पत्ति के बाद से मनाये जाने वाले गोपाष्टमी पर गौवंशों का पूजन किये जाने के महत्व को लेकर गुरुवार को कोंच नगर के महन्तनगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में पहुंचकर एसडीएम कोंच रामकुमार ने गौवंशों का तिलक कर व फूल माला पहनाकर उनका पूजन किया और गौशाला परिसर में हवन करते हुए पूर्णाहुति दी।एसडीएम ने गौवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया। गोपाष्टमी को लेकर एसडीएम ने कहा कि गौवंशों का प्राचीन धार्मिक महत्व है।सभी लोगों को गौ संरक्षण का संकल्प लेकर गौवंशों की सेवा करनी चाहिये।इस दौरान सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन, सभासद दंगल यादव आदि मौजूद रहे।