*जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने एक बार फिरसे दिखाई दरियादिली*
वृद्ध एवं नेत्रहीन पर मीटिंग के दौरान पढ़ते ही नजर उसकी समस्या को सुन उसके खेत में जबरन लोगों द्वारा डलवाया जा रहा है चकरोड को तुरंत ही रोकने का निर्देश उपजिलाधिकारी माधोगढ़ को फोन द्वारा तुरंत ही दे दिया जिसको देख वृद्ध राम दत्त द्विवेदी जिलाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा एवं आशीर्वाद देने लगा बाहर आते ही मीडिया कर्मियों को बताया। महोदय दरअसल मामला ग्राम पंचायत चंदावली तहसील माधवगढ़ निवासी राम दत्त दुबे पुत्र सरजू प्रसाद अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी जालौन के यहां पहुंचे थे जिसमें ग्राम के लोगों द्वारा उनके खेत में चकरोड डालने की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमें दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन चकरोड डाला जा रहा था जिसमें प्रार्थी के बाद सुन जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत ही शिकायत को संज्ञान में लिया और आनन-फानन में अपनी दरियादिली दिखाते हुए वृद्ध के प्रति एवं नेत्रहीन के प्रति उन्होंने तुरंत ही उपजिलाधिकारी माधोगढ़ को फोन द्वारा सूचित किया एवं उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसके अनुसार एसडीएम माधवगढ़ व तहसीलदार माधवगढ़ ने सभी निर्देशन का पालन करते हुए रविवार के दिन टीम बनाकर जांच कराने की बात कही और मौके पर काम को बंद करा दिया जिसको देख सभी अधिकारियों की प्रशंसा होने लगी दरअसल जबसे जिला अधिकारी महोदय जालौन में जिला अधिकारी बनकर आई है तब से वह हर रोज जनता के हित में एवं न्याय हित में ऐसे कारनामे करती चली आ रही है जिसमें समाज में उनकी चर्चाएं एवं उन्हें गरीबों द्वारा आशीर्वाद मिलता चला आ रहा है और अपने कार्यों के अनुसार चर्चा में बनी रहती है।