लोगों को संगठित कर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम करेगी संस्था इंफिनिटी होप – रितु
जालौन :- संस्था इंफिनिटी होप सामाजिक संस्था लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर साथ लेकर काम करेगी जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। यह बात अखिल वैद के आवास पर इंफिनिटी होप संस्था की बुंदेलखंड डायरेक्टर कु. रितु वैद ने कही। उन्होंने कहा कि संस्था की फांउडर श्रीमती निधि वैद्य के माध्यम से केवल यही एक उद्देश रखा गया है कि हम संस्था को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग सेक्टर बांटकर लोगों को जोड़ें और उनके लिए जरूरतमंद सामान उपलब्ध करा सके एवं जागरूकता लाते हुए महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य शिक्षा पशु- पक्षियों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराना सहित ऐसे तमाम सामाजिक क्षेत्र है जहां पर हम पहुंच रहे हैं और नए-नए वॉलिंटियर्स के साथ लोगों को मजबूत प्लेटफार्म देते हुए सामाजिक जनचेतना का कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के क्षेत्र में हम पशु- पक्षियों के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि हम आने वाला है और पशु- पक्षियों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध हो सके जिनमें कपड़े और खाने-पीने की वस्तुएं संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जाने का काम किया जाएगा और लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। वहीं संस्था से जुड़ी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि संस्था का यही उद्देश्य है कि युवा सोच के साथ हम लोगों को जोड़ें और ऐसे तमाम क्षेत्र है जिस पर अभी भी लोगों को गाइडेंस करने की जरूरत है संस्था का यही उद्देश्य है कि हम जरूरतमंद लोगों के हाथ बन सके। तो संस्था के सदस्य डॉ मृदुल दांतरे एंव शीलू उदैनिया ने बताया कि इंफिनिटी होप संस्था को महिलाये नेतृत्व कर रही है और हम सब लोग उनके नेतृत्व में तमाम सारे सामाजिक मुद्दे पटल पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । जल्दी युवाओं की एक टीम बनाकर हम दम सामाजिक मुद्दों पर कार्य शुरू करेंगे जिससे बदलाव की बयार आ सके। इस मौके पर अखिल वैद, अंकुर, विनोद सोनी, आन्या वैद, बबलू दुबे आदि लोग मौजूद रहे।