• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच में कान्हा गौशाला में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने लगाई फटकार*

कोंच में कान्हा गौशाला में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने लगाई फटकार

कोंच में नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित होने वाली कान्हा गौशाला का एसडीएम कोंच रामकुमार ने निरीक्षण किया। जहां उन्हें तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं, जिस पर एसडीएम ने सभी व्यवस्थाएं सही तरीक़े से करने के कड़े निर्देश दिए व कड़ी फटकार भी लगाई।
कोंच में एसडीएम रामकुमार ने कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान यहां पर गौशाला के गौवंशों हेतु चारा भूसा व पानी की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताई व मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगायी और कहा कि इस तरह का कार्य बिल्कुल भी नहीं चलेगा। एसडीएम ने साफ साफ शब्दों में कहा कि गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा चारा का प्रबंध किया जाए और गंदे पानी के स्थान पर पीने योग्य साफ पानी भरा जाए। उन्होंने कहा कि भूख प्यास से अगर एक भी गौवंश की मौत हुई तो इसकी जबाबदेही तैनात कर्मचारियों की होगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस दौरान उन्हें साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक न मिलने पर एसडीएम ने तत्काल ही साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंशों को बाहर बिल्कुल ही न निकलने दें ताकि किसान परेशान न हो और उसकी फसल को किसी प्रकार का नुकसान न हो। इस दौरान एसडीएम ने पालिका के कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नगर में छुट्टा घूम रहे अन्ना गौवंशों को तत्काल गौशाला में शिफ्ट किया जाए।

Jhansidarshan.in