किसानों को सुचारू रूप से मिले खाद , जिलाधिकारी ने अधिकारियों की जिम्मेदारी की तय
जालौन में किसानों को रबी फसल में बुवाई के लिए डीएपी खाद् लेने के लिए क्रय-केंद्रों से किसानों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मोर्चा संभालते हुए खाद को हर किसान तक क्रय केंद्रों से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए बताया जिले में एडीएम नमामि गंगे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जो रोजाना संचालित क्रय- केंद्रों से सुचारू रूप से खाद- वितरण की जिम्मेदारी तय करेंगे साथ ही बहादुरपुरा उर्वरक केंद्र की शिकायत मिलने पर विक्रेता शिव द्विवेदी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाही सुनिश्चित की गई है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उरई विकास भवन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया जिले में सभी ब्लॉकों में किसानो को खाद पर्याप्त मात्रा में मीले इसके लिए जिले भर में 200 से अधिक उर्वरक क्रय- केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर डीएपी खाद और यूरिया किसानों को वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई है लेकिन किसानों को खाद न मिलने से क्रय -केंद्र पर हंगामे की तस्वीर सामने आई जिस पर मेरे द्वारा क्रय -केंद्र पर निरीक्षण किया गया जहां पोस मशीन को तुरंत बढ़ाने के लिए निर्देश दिए जिससे किसानों की लंबी कतारें न लग सके।
जिलाधिकारी ने किसानों को विश्वास दिलाया कि जनपद में खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन कई किसान क्षमता से अधिक खाद लेने के लिए क्रय- केंद्र प्रभारी पर दबाव बनाते हैं। और बाद में कालाबाजारी कर उससे मोटी रकम कमाते हैं जिस कारण सभी किसानों को तय मात्रा के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है जनपद के किसी भी ब्लॉक में क्रय- केंद्र पर ताला लटका दिखाई देता है तो संबंधित सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अगर किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो प्रशासन के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया पिछले साल रबी की फसल के लिए 9 हज़ार मीट्रिक टन खाद वितरित की गई थी लेकिन इस बार 2000 मीट्रिक टन खाद की डिमांड रखी गयी थी जिसके सापेक्ष में 13000 मिट्रीक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है इसके साथ ही 3400 मिट्रीक टन की रैक कल आ जायेगी, किसानों को सुचारू रूप से खाद मिले इसके लिए एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।