सफाई नायक अमित कुमार की देखरेख में रामकुंड पर हुआ युद्धस्तर पर साफ- सफाई अभियान
कोंच नगर की रामकुण्ड कालौनी पर नगर पालिका के सफाई नायक अमित कुमार की मौजूदगी में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। घण्टों तक चले इस सफाई अभियान में नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सफाई नायक अमित कुमार ने बताया कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई बहुत ही जरूरी है इसलिए आज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने रामकुंड में साफ सफाई की है। उंन्होने बताया कि यहां पर सड़क व नालियों की साफ सफाई के साथ कीटनाशक आदि का छिड़काव भी किया गया है। साफ सफाई का विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है। उंन्होने बताया कि यह युद्ध स्तर पर सफाई अभियान बराबर चलते रहेंगे।