*खुलासा*—*संपत्ति हथियाने के लिए विधवा महिला को मारकर सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल से जलाया*
जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र में महिला को मारकर शव को जलाने का प्रयास किया था जिस पर पुलिस ने घटना के संदर्भ में जांच करते हुएपुलिस टीम ने रंगेदा गांव में हुयी हत्या का खुलासा कर घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। पकड़े गए तीनो अभियुक्त जाहर सिंह , रामनारायण , विशम्भर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया की 23 अक्टूबर को रोहित यादव ने उरई कोतवाली में प्रार्थना पत्र से अवगत कराया कि मेरी वहन बन्दना यादव के पति बृजकिशोर की मृत्यु कुछ समय पूर्व हो गयी थी साथ ही 17 अक्टूबर को मेरी बहन वंदना को उसके ज्येठ जाहर सिंह ने अपने भाई रामनारायण, विशम्भर के साथ मिलकर सर में डण्डा मारकर हत्या करने के बाद शव को गायब कर दिया जिस पर हत्या की घटना में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम को लगाया गया जिस पर कोतवाली उरई पुलिस टीम ने अत्यन्त परिश्रमपूर्वक ढंग से कार्य करते हुये महत्वपूर्ण साक्ष्य इक्कठे करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को ग्राम रंगेदा मोड़ से रात को गिरफ्तार किया गया।
पूंछताछ में अभियुक्त जाहर सिंह ने घटना को कबूल करते हुए बताया मैने ही अपने भाई की पत्नी वंदना यादव को घर मे डण्डे से मारा था मारने के बाद लाश को हम तीनो लोगो ने जंगल में ले जा कर जलाया था हम लोगो की नज़रे संपति पर थी क्यों कि भाई की मृत्यु पहले हो चुकी थी जिस कारण संपत्ति हथियाने के लिए महिला की हत्या की साजिश रची गयी जिसको सुनियोजित ढंग से मार डाला।