• Fri. Apr 19th, 2024

*धू-धू कर जल गया पहाड़गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर, अंधेरे में समाया गाँव*

धू-धू कर जल गया पहाड़गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर, अंधेरे में समाया गाँव

*कोंच* एट पिंडारी फीडर से संबद्ध ग्राम पहाड़गांव में अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से वह धू- धू कर जल गया जिससे गांव अंधेरे में समा गया। ट्रांसफार्मर जल जाने से जलापूर्ति भी ठप्प पड़ गई है। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि खजूर के खड़े पेड़ों को पहले ही कटवा दिया जाता तो लाइन में फाल्ट होने से बच जाता और ट्रांसफार्मर नहीं जलता। गौरतलब है कि पहाड़गांव की बिजली लाइन एट पिंडारी फीडर से संबद्ध है। दो महीने पहले यही ट्रांसफार्मर फुंक गया था जिससे कई दिनों तक ग्रामीणों को अंधेरे में गुजर करनी पड़ी थी। बार बार बन रही ऐसी स्थिति को लेकर बिजली विभाग पर अंगुलियां उठनी लाजिमी है। इस लाइन पर जितने कनेक्शन धारक हैं उन्हें न केवल अंधेरे में रहना है बल्कि पीने का पानी भी मिलना मुश्किल है। ग्रामीण उपभोक्ताओं में ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत, राजेंद्र बाबा, मिथलेश राजपूत, संदीप लोहिया, शिवम गुप्ता, वीरेंद्र राजपूत, श्याम साहू, रविकांत राजपूत, सूर्यकांत कोटेदार, दिनेश सोनी, घनश्याम भगत, हरगोविंद राजपूत, रामआसरे झा आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। वहीं प्रधान ने जेई मोहित सोनी से संपर्क करना चाहा तो फोन ही नहीं उठा।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *