*जालौन में यमुना नदी में डूबी 4 बच्चियां, 3 को बचाया गया, 1 अभी भी लापता*
जालौन के कालपी क्षेत्र में देर शाम को यमुना नदी में नहाने गई 4 बच्चियां नदी में नहाते समय डूब गई, जिनको डूबता देख आसपास के लोगों ने नदी में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिसमें तीन को बचाया गया लेकिन एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई, इसकी जानकारी जैसे ही परिजन और स्थानीय लोगों को हुई वह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों की मदद से मौके पर पहुंची और बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक डूबी हुई बच्ची का पता नहीं चल सका है। मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुलौली का है। बताया गया कि देर शाम को गुलौली से निकली यमुना नदी पर 14 वर्षीय अलशिफा पुत्री शब्बीर अपनी तीन सहेलियां अफरीन पुत्री कल्लू निवासी गुलौली, नजराना पुत्री बली और नेहा पुत्री हैदर निवासीगण टीकर के साथ मिलकर नहाने गए थे, नहाते समय चारों बच्चे नदी में डूब गये, उसी दौरान गांव में रहने वाले एक लड़के जाहिद पुत्र हामिद ने सभी बच्चों को डूबते हुये देखा तत्काल नदी में कूद गया, जिसमें उस लड़के ने तीन बच्चियों को उसने बचा लिया परंतु एक लड़की अलशिफा निवासी गुलौली नदी में डूब गई। बच्ची के डूबने की सूचना लड़के ने परिजनों को साथ-साथ कालपी कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलते ही परिजन और कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने गोताखोरों की मदद से किशोरी को खोजने का प्रयास किया लेकिन देर रात होने के कारण किशोरी की तलाश नहीं हो सकी। वही कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने सुबह से ही त्वरित कार्यवाही करते हुये गोताखोरों को यमुना नदी में उतारा और किशोरी की तलाश में जुटी है, वही स्थानीय लोग भी गोताखोरों की मदद में जुटे हुए हैं जिससे किशोरी की तलाश की जा सके। इस मामले में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही है, इसके लिए गोताखोर लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि लड़कियां नहाने के लिए गई थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया जो दो लड़कियां नजराना और नेहा है वह टीकर की रहने वाली है वह गुलौली शादी में शामिल होने आई थी, फिलहाल तीन बच्चियों को बचा लिया गया है, चौथे की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।