खाद की किल्लत से किसान परेशान, लगी लम्बी- लम्बी कतार
केन्द्र/राज्य सरकार किसानों को हर संभव मदद देने की बात करती है लेकिन कुछ दिनों पहले किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ बारिश का कहर टूटा है, तो दूसरी तरफ खाद की कमी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। जालौन के कोंच में खाद की किल्लत इस कदर है कि किसान खाद ब्रिकी केंद्रों के बाहर खाद खरीदने के लिए घण्टो लाइन लगा कर खड़े रहते हैं। कोंच में किसान यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से परेशान हैं। अभी गेंहू, आलू,बेझर,लाही ,चना ,मटर में खाद के इस्तेमाल का समय है। लेकिन किसानों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे उनकी फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।आज जुझार पुरा सहकारी समिति लिमिटेड कोंच पर करीब पांच सौ किसान खाद लेने के लिए खड़े थे जिसके वितरण मे लोगबाग अपने अपने चहेतो को खाद दे रहे है। कहते हुए सुना गया और पर्याप्त स्टाक न होने पर सभी को खाद नही दी जा सकती थी। स्टाफ उपलब्ध न होने के कारण पहले कुछ लोगो को खाद मिल पायी इसके बाद कुछ लोगों के आधार कार्ड लगे रह गये किसानो के द्वारा काला बाजारी व अपने चहेतो को खाद देने का आरोप सचिव व स्टाफ पर आरोप लगाए किसानों ने।