• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मिशन शक्ति फेज 3 जिलाधिकारी के रूप में एक दिन की नायिका बनी निशा जाटव*

मिशन शक्ति फेज 3 जिलाधिकारी के रूप में एक दिन की नायिका बनी निशा जाटव

मिशन शक्ति फेज 3 के तहत जनपद जालौन में नायिका मेगा इवेंट का आयोजन किया गया महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 1 दिन के लिए छात्राओं को अधिकारियों की भूमिका में रखते हुए उनसे बातचीत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी के रूप में एक दिन की नायिका बनी निशा जाटव ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्त अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग आयोजित की जिसमें जनपद में नारियों व बेटियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की विशेष तौर से समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में बालिका शिक्षा को शत प्रतिशत इस जनपद में लागू की जाए। किर्ति सोनी 10वीं की छात्रा मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका में नजर आई जिसने विकास कार्यों की समीक्षा ली तथा संबंधित अधिकारियों को विकास में प्रगति लाने के लिए निर्देशित दिए। प्रियंका शर्मा कक्षा दसवीं की छात्रा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद को सुशोभित करते हुए अपने मातहतों को निर्देशित किया कि जनपद में कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा वन स्टॉप सेंटर का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने महिलाओं को सशक्त करते हुए उन्हें एक सुरक्षात्मक माहौल का सृजन किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व अन्य विद्यालयों से आई बालिकाओं को जीवन में उन्नति करने के लिए प्रेरित किया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए पुस्तिका व अन्य वस्तुओं को इन बालिकाओं को प्रदान किया मिशन शक्ति का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in