भवन दिलाने के नाम पर दिव्यांग महिला ने सचिव पर लगाया बीस हजार रुपया रिश्वत लेने का आरोप
खबर जालौन से है जहां सरकार के आदेशों की सरकारी कर्मचारी दम से यूपी सरकार के मंसूवों पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कालपी तहसील के भगौरा गाँव से आया है। जहाँ गाँव के सचिव ने गरीब विकलांग महिला को सरकारी कालोनी दिलाने के एवज में बीस हजार रुपये ऐठ लिये और भवन अभी तक नही दिलाया जिसको लेकर महिला ने कलैक्ट्रेट पहुँच कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और भ्रष्ट सचिव पर बीस हजार रुपय ऐंठने का गम्भीर आरोप लगाते हुये उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी