बीस दिन पूर्व लापता 15 वर्षीय किशोर का शव पानी से रामपुरा पुलिस ने किया बरामद
रामपुरा:- बीस दिन पूर्व लापता 15 वर्षीय किशोर का शव पानी से पुलिस ने बरामद किया था। घटना का खुलासा करने में लगी पुलिस ने आला कत्ल के साथ आरोपी को गिरफतार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भिटोरा जायघा के जंगल में 26 सितंबर को आशीष उर्फ छोटू 15 वर्ष पुत्र हरी सिंह उर्फ कल्लू निवासी ग्राम भिटौरा जंगल में अपनी गायों को चराने के दौरान लापता हो गया था। काफी खोजने पर दूसरे दिन उसका शव जायघा के जंगल के बीच तालाब के पानी में उतराता हुआ मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले की तहरीर परिजनों ने पुलिस को दी थी। मामले का जल्द खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में रामपुरा थाना पुलिस को लगाया गया था। सीओ के नेतृत्व में हत्या के मामले से जल्द पर्दा उठाने में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र चतुर सिंह यादव निवासी ग्राम भिटौरा थाना रामपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आल्हा कत्ल भी बरामद किया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आशीष उर्फ छोटू अपनी गाय को लेकर हमारे नर्सरी में आता रहता था। मैं नर्सरी की देखरेख करता था। लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानता था। मुझे बहुत तेज गुस्सा आया और मैंने उसके सर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे वह नीचे गिर गया जब मैंने हिला डाला कर देखा तो वह मर चुका था। मैंने डर की वजह से उसके शव को एक पानी के गड्ढे में फेंक मैं वहां से भाग गया।