• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*घायलों को एट इंस्पेक्टर ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

घायलों को एट इंस्पेक्टर ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

प्रभारी निरीक्षक एट विनय दिवाकर ने मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल लोगों को बिना कोई देरी किये तत्काल हाइवे एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरथान के पास एक मोटरसाइकिल डीएल 6एसएजी 9240 डिस्कवर हाइवे पर एक गाय से टकरा गई। इस मोटरसाइकिल पर उमरारखेरा उरई निवासी शिवेंद्र पुत्र कैलाश व उसकी पत्नी रंजना व उसका बच्चा सवार थे। तभी एक गाय अचानक बीच रोड पर आ गयी और मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गए और रोड पर तड़फ रहे थे। तभी यहां से एट इंस्पेक्टर विनय दिवाकर निकले, जिन्होंने तत्काल बिना देर किए हाइवे एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल भेजा। जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल भला हो एट इंस्पेक्टर विनय दिवाकर का जो सही समय पर यहां से निकले और सभी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि इन लोगों के काफी खून बह रहा था और जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना काफी जरूरी था, यहाँ से निकलने वाले भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे थे।

Jhansidarshan.in