नवरात्रि के प्रथम दिन देवी पंडालों में हुई देवी प्रतिमाओं की स्थापना, भक्तों ने माता के शैलपुत्री रूप की की पूजा अर्चना
पूरे देश में आज नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो गया है और भक्त भी माता की पूजा अर्चना में जुट गए जालौन के कोंच और माधवगढ़ में भी नवरात्रि के प्रथम दिवस पर पंडालों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना करके पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी गई है।विद्वान पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने बताया नवरात्रि में प्रथम दिन माता के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना की जाती है। जिससे भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है और वह माता की असीम कृपा को प्राप्त करते हैं। इसलिए नवरात्रि में भक्तों को नियम संयम से माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करनी चाहिए।