• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से कुम्हार बनेंगे आत्मनिर्भर

इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से कुम्हार बनेंगे आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल सेवा के अवसर पर उरई मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में माटी कला विभाग ने इलेक्ट्रिक चाक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने 40 पात्रो को
चाक वितरित किए।
सदर विधायक ने पात्रो को संबोधित करते हुए बताया योगी सरकार ने परंपरागत हुनर को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तिकरण योजना चलाई है। योजना के तहत पहले लोगों को ट्रैनिंग दी जाती है अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिले के 40 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गिए।
केंद्र सरकार ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से इस योजना को नई रफ्तार देते हुए कुम्हार समुदाय को आत्मनिर्भर भारत अभियान में अलग पहचान दिलाने की पहल की है।

इलेक्ट्रॉनिक चाक पाए कुम्हारों ने बर्तन बनाने के लिए मिट्टी की मांग उठाई है।
कुम्हार कला से जुड़े महेन्द्र प्रजा पति ने बताया कि जनपद में पहले बर्तन बनाने के लिए मिट्टी की कमी नहीं थी लेकिन इस समय मिट्टी तलाशने से भी नहीं मिलती है। इसके लिए जनपद के कुम्हारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्हाेंने शासन और प्रशासन से बर्तन बनाने के लिए मिट्टी उपलब्ध कराने की मांग की है।

कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया पहले हाथों  से चाक को घुमाकर मिट्टी के दिए व अन्य सामान को यह लोग तैयार करते थे अब इलेक्ट्रॉनिक चाक से कम समय में अधिक से अधिक और अन्य सामान तैयार कर पाएंगे पहले जहाँ ये दिन भर चाक चला कर तीन सौ दीपक ही बना पाते थे। अब इलेक्ट्रानिक चाक की मदद से ये लोग पांच गुना तक दीपक बनाएंगे जिससे इनकी आय में इजाफा होगा। 

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in