जालौन का बहुचर्चित एसिड अटैक कांड:- जीजा निकला घटना का मुख्य मास्टर माइंड, साली को सबक सिखाने के लिये 7 लाख रुपये में तय किया था सौदा, पुलिस ने जीजा सहित 4 को किया गिरफ्तार
4 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी जालौन पुलिस
आरोपी जीजा रखता था साली पर बुरी नियत
पीड़िता कई बार कर चुकी थी जीजा का विरोध
सबक सिखाने के लिये जीजा ने फिकवाया था एसिड
जालौन के बहुचर्चित एसिड अटैक कांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका जीजा निकला जो युवती से अवैध संबंध बनाना चाहता था, जिसका युवती ने कई बार विरोध किया था, इसी का बदला लेने के लिये उसने 7 लाख रुपये में इस घटना को अंजाम देने के लिये अपने साथियों के साथ सौदा किया था और इस वारदात को अंजाम दिलाया था।
मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 21 सितंबर 21 को कोंच के लाजपत नगर की रहने वाली एक युवती पर दो नकाबपोश अपाचे बाइक सवारों ने एसिड फेंक दिया था, इस मामले में लड़की के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 6 टीमें गठित की गई थी, जिनको झांसी, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर इटावा और मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में दबिश देने के लिये भेजा था, जिसमें 50 संदिग्धों से पूछताछ की गई थी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से लोगों की पहचान करने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले लड़की के जीजा पंकज उर्फ प्रेम नारायण निवासी नारायणपुर जिला औरैया को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने सात अन्य साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक रवि ने बताया कि मुख्य आरोपी युवती के जीजा पंकज उर्फ प्रेम नारायण सहित तीन अन्य आरोपी संजय पाल उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र आशाराम पाल निवासी रायपुर उल्लास मुंडीगांव जिला औरैया, विनय पुत्र मनीष ठाकुर निवासी पुरवा चंदेल हैदलपुर अजीतमल जिला औरैया, गौरव यादव पुत्र मोहन निवासी सुजीतपुरा थाना भरथना इटावा को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य वांछित चंद्रशेखर उर्फ चंदू, ऋषभ पुत्र अरविंद यादव निवासीगण सुजीपुर, जिला इटावा, चेतन यादव पुत्र स्वर्गीय निर्भय सिंह निवासी बमोरी जिला औरैया, रोहित पुत्र सर्वेश यादव निवासी कल्पना नगर जिला इटावा फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पंकज उर्फ प्रेम नारायण से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पीड़िता पर बुरी नजर रखता था, जिसकी वजह से पीड़िता का घर आना-जाना बंद हो गया। इसी दौरान पीड़िता की मित्रता कोंच के रहने वाले एक लड़के से हो गई, जिसके संबंधों के बारे में उसे जानकारी हुई और उनके संबंधों को उजागर करना चाहता था, जिससे पीड़िता की जिंदगी बर्बाद हो सके, इसी बात को लेकर मई 2021 में उसने पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, जिसको मोबाइल में भी एक्सेस कर रखा था, जिससे वह पीड़िता पर नजर बनाए रखे। इसकी जानकारी उसने अपने ड्राइवर संजय पाल को बताई थी तथा संजय द्वारा 23 अगस्त को उसकी मुलाकात औरैया के नुमाइश मैदान में चेतन और विनय से कराई थी उसी दिन चारों लोग कोंच आकर रेकी करते हैं, जिसमें विनय तथा चेतन द्वारा पीड़िता के साथ घटना को अंजाम देने के लिए चंदशेखर यादव निवासी भरथना इटावा से संपर्क किया और फिर चंद्रशेखर द्वारा 15 सितंबर को नई अपाचे गाड़ी ख़रीदी गई और उसी से 20 सितंबर को कोंच चंद्रशेखर और उसके दो साथी ऋषभ गौरव ने कस्बा कोंच में आकर रेकी की और 21 सितंबर को चंद्रशेखर, ऋषभ और गौरव आये तो चंद्रशेखर कोंच में ही रुक गया था, जिसके बाद ऋषभ व गौरव ने लड़की पर घातक रसायन फेंककर घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए थे, इस घटना को युवती का जीजा मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे में लाइव देख रहा था।
जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी पंकज उर्फ प्रेम नारायण ने उक्त घटना का सौदा 7 लाख में तय किया था, जिसमें उसने दो लाख रुपए एडवांस दे दिए थे जबकि 5 लाख रुपए घटना के बाद देने को कहा था, एसपी द्वारा बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विनय और गौरव के ऊपर पहले से ही इनाम इटावा पुलिस ने रखा हुआ था जिसमें विनय पर 20 हजार तथा गौरव पर 5 हजार का इनाम था। जिनमें इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले औरैया तथा इटावा जनपद में दर्ज हैं, बाकी अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि युवती को सबक सिखाने के लिए उसके जीजा द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पीड़िता को 1 लाख रुपये की अनुकंपा राशि विवेचना के दौरान तथा 2 लाख की राशि आरोप पत्र दाखिल करने के बाद दी जाएगी।