विवेचनाओं में लापरवाही, कार्य में शिथिलता जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर उ0नि0 प्रभाकान्त साहू थाना बबीना तत्काल प्रभाव से निलंबित
झॉंसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना महोदय द्वारा कल दिनांक 22.09.2021 को देर शाम गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं विवेचना अधिकारियों से विवेचनाओं के निस्तारण एवं प्रगति की समीक्षा की गयी तथा विवेचना अधिकारियों को गुणदोष के आधार पर विवेचनाओं को शीघ्र विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय द्वारा विवेचना में शिथिलता बरतने, कार्य में लापरवाही एवं जन शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने पर उ०नि० प्रभाकान्त साहू थाना बबीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । सभी को हिदायत दी गयी कि वह जन शिकायतों के निस्तारण में रूचि लें तथा विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें ।